Nirsa : चिरकुंडा नगर परिषद [नप] के सफाईकर्मियों की पहचान अब ड्रेस से होगी. 18 अगस्त को कार्यालय परिसर में सफाईकर्मियों के बीच ड्रेस का वितरण किया गया. नप अध्यक्ष डब्लू बाउरी व सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन के हाथों ड्रेस का वितरण किया गया. अब टीशर्ट, ट्राउजर व जैकेट सफाईकर्मी की ड्रेस होगी. सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन ने बताया कि नप में कार्यरत 56 सफाईकर्मी के बीच ड्रेस का वितरण किया गया. कहा कि ड्रेस से पता चल सकेगा की यह कर्मी नगर परिषद का है. उन्होंने कहा कि कार्यालय में कार्यरत 18 कर्मियों के बीच भी ड्रेस का वितरण किया जा रहा है, जो सफाईकर्मी की ड्रेस से अलग है. मौके पर पार्षद आरिफ अली, चिनमय बनर्जी, अमर दास, अनिल साव, ओंकार श्रीवास्तव, बैजू साव, अनुप कुमार, बसंत कुमार, सुधीर दास, कौशिक मित्रा, अरूण बड़ाइक आदि थे.
चिरकुंडा श्मशान घाट में किया गया वृक्षारोपण
चिरकुंडा नगर परिषद अंतर्गत वार्ड संख्या 21 के श्मशान घाट में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम में चिरकुंडा के नगर परिषद अध्यक्ष डब्लू बाउरी, सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन, विजय जिंदल, सुनील हड्डा, विजय शर्मा, सज्जन खड़किया, तुषार अग्रवाल, मनोज शाह, चीनू बनर्जी आदि थे. यह भी पढ़ें :
">https://lagatar.in/dhanbad-8-year-old-son-said-after-seeing-mothers-dead-body-dont-make-noise-or-else-mother-will-wake-up/"> मां का शव देख 8 साल का बेटा बोला, शोर मत करो नहीं तो मां जाग जाएगी [wpse_comments_template
Leave a Comment