Search

धनबाद : रेलवे ठेकेदार बबलू सिंह की हत्या के मिले सुराग, बहुत जल्द होगा खुलासा

Dhanbad : जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के फुसबांगला भागा रेलवे फाटक के निकट रेलवे ठेकेदार बबलू सिंह हत्या कांड में पुलिस को कई सुराग हाथ लगे हैं. जामाडोवा डुमरी निवासी मनोज की तलाश पुलिस कर रही है. पुलिस को डुमरी से पकड़े गए राजीव रजक उर्फ पिंटू रजक से पूछताछ से पता चला कि मनोज अपनी ससुराल में छिपा हुआ है. उसपर पहले से भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. वह दो बार जेल भी जा चुका है.

  पुलिस को राजीव रजक से पूछताछ से मिला संकेत

पुलिस ने राजीव रजक से पूछताछ के बाद मनोज की ससुराल बंगाल एवं उसके रिश्तेदारों के यहां छापेमारी की है. परंतु पुलिस के आने की भनक मिलते ही वह फरार हो जाता है. मनोज के तीन चार समर्थक दोस्तों को पुलिस ने थाना बुलाकर जानकारी प्राप्त की है.

  मनोज पर कई मामले दर्ज

वर्ष 2014 में भागा निवासी कृष्णा सिंह पर जानलेवा हमला, 2017 में अमलाबाद ओपी में मारपीट का मामला, 2019 में बलियापुर में छिनतई सहित कई मामले उस पर दर्ज हैं. दो मामलों में वह जेल जा चुका है. थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने बताया कि बहुत जल्द मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-strong-security-on-ram-navami-jharia-police-did-flag-march/">धनबाद

: रामनवमी पर पुख्‍ता सुरक्षा, झरिया पुलिस ने किया फ्लैग मार्च [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp