पुलिस को राजीव रजक से पूछताछ से मिला संकेत
पुलिस ने राजीव रजक से पूछताछ के बाद मनोज की ससुराल बंगाल एवं उसके रिश्तेदारों के यहां छापेमारी की है. परंतु पुलिस के आने की भनक मिलते ही वह फरार हो जाता है. मनोज के तीन चार समर्थक दोस्तों को पुलिस ने थाना बुलाकर जानकारी प्राप्त की है.मनोज पर कई मामले दर्ज
वर्ष 2014 में भागा निवासी कृष्णा सिंह पर जानलेवा हमला, 2017 में अमलाबाद ओपी में मारपीट का मामला, 2019 में बलियापुर में छिनतई सहित कई मामले उस पर दर्ज हैं. दो मामलों में वह जेल जा चुका है. थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने बताया कि बहुत जल्द मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-strong-security-on-ram-navami-jharia-police-did-flag-march/">धनबाद: रामनवमी पर पुख्ता सुरक्षा, झरिया पुलिस ने किया फ्लैग मार्च [wpse_comments_template]

Leave a Comment