Topchanchi : तोपचांची प्रखंड कार्यायल में शनिवार को मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशियली योजना के तहत ग्रामीण उपभोक्ताओं के बीच बिजली बिल माफी का प्रमाणप्रत बांटा गया. प्रखंड सभागार में आयोजित समारोह में टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने उपभोक्ताओं को बिजली माफी का प्रमाणपत्र सौंपा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनता से किए वादों को धरातल पर उतरने का काम किए है. सरकार ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को हर महीना 200 यूनिट बिजली मुफ्त दे रही है. जो भी उपभोक्ता महीने में 200 यूनिट तक बिजली की खपत करते हैं, उनका बिजली बिल माफ किया जा रहा है. सरकार बिजली बिल माफी को लेकर ग्रामीणों को प्रमाणपत्र भी दे रही है. यह प्रमाण पत्र प्रमाणित करता है कि उपभोक्ता का बिजली बिल माफ किया गया है.
उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि रघुवर सरकार ने राज्य में सिर्फ हाथी उड़ने का काम किया. वहीं, हेमंत सरकार मंईयां सम्मान योजना के तहत हर घर की दो-तीन महिलाओं को योजना के तहत हर महीने 1000-1000 रुपए सम्मान राशि दे रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने 1932 का खतियान लागू कराने का प्रयास किया, लेकिन विपक्ष ने कोर्ट का सहारा लेकर इसे रोकवा दिया. हेमंत सरकार राज्य का लगातार विकास कर रही है. मौके पर विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, बीस सूत्री अध्यक्ष विकास तिवारी, तोपचांची सीओ डॉ संजय कुमार, बीडीओ फणीश्वर रजवार, सहायक विधुत अभियंता संतोष मंडल आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : आतंकी साजिश और टेरर फंडिंग मामले में एनआईए की 5 राज्यों के 22 ठिकानों पर रेड…सहित अन्य राष्ट्रीय खबरें
Leave a Reply