Dhanbad : धनबाद विधायक राज सिन्हा ने शुक्रवार 25 मार्च को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंपकर पुटकी निवासी फकीर चंद महतो की पुत्री पार्वती की मौत मामले की न्यायिक जांच कराने का अनुरोध किया. विधायक ने कहा कि सीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच सीआईडी से कराने का तुरंत आदेश दिया. उन्होंने सीएम को बताया कि पार्वती का शव 21 मार्च को पीबी एरिया के महाप्रबंधक कार्यालय के महिला शौचालय में पाया गया था. वह अपने पिता का निलंबन वापस कराकर दोबारा नौकरी पर रखने की मांग लेकर महाप्रबंधक पी के मिश्रा से मिलने गई थी. इसके कुछ देर बाद ही पार्वती का शव महिला शौचालय में फंदे से झूलता पाया गया. उन्होंने कहा कि चार दिन बीत जाने के बाद भी मृतका के परिवारवालों को इंसाफ नहीं मिला है. परिजन शव के साथ महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष लगातार धरने पर बैठे हैं और आरोपियों की गिरफ्तरी की मांग कर रहे है. उन्होंने मुख्यमंत्री से घटना की न्यायिक जांच कराने आग्रह किया. राज सिन्हा कहा कि मुख्यमंत्री ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच सीआईडी से कराने का आदेश दे दिया है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=274140&action=edit">यह
भी पढ़ें : अंतरजातीय विवाह पर महिला थाना में हुई तू तू मैं मैं [wpse_comments_template]
धनबाद : सीएम ने पार्वती मौत मामले की सीआईडी जांच का दिया आदेश

Leave a Comment