Dhanbad : पाटलिपुत्र मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के सीएमओ डॉ.निर्मल ड्रोलिया ने डकैतों के हमले के दौरान अपने अदम्य साहस का परिचय देने वाले मुथूट फिनकॉर्प के ब्रांच मैनेजर विक्रम राज को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. सीएमओ ने बहादूरी के साथ डकैतों का सामना के लिए उनकी कर्तव्यनिष्ठा की भी सराहना की. ज्ञात हो कि बीते मंगलवार की सुबह बैंक मोड़ मटकुरिया रोड स्थित मुथूट फिनकॉर्प में डकैती को अंजाम देने आए अपराधियों का विरोध करते हुए ब्रांच मैनेजर ने अपने अदम्य साहस का परिचय दिया था. अपराधियों के हमले में ब्रांच मैनेजर विक्रम राज घायल हुए थे. घायलावस्था में उन्हें इलाज के लिए पाटलिपुत्र मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. यह">https://lagatar.in/dhanbad-dr-vivek-dokania-is-a-specialist-in-surgery-for-serious-diseases-like-csf-leak/">यह
भी पढ़ें : धनबाद : सीएसएफ लीक जैसी गंभीर बीमारी की सर्ज़री में स्पेशलिस्ट हैं डॉ.विवेक डोकानिया [wpse_comments_template]
धनबाद : पाटलिपुत्र मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के सीएमओ ने मुथूट फिनकॉर्प के ब्रांच मैनेजर को किया सम्मानित











































































Leave a Comment