आम लोगों से वसूलते हैं हजारों का फाइन
विगत कुछ माह से जिले की सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, ट्रिपल लोड सवारी को लेकर सघन जांच अभियान चला रही है. उनकी मुस्तैदी देख कर 90 प्रतिशत बाइक सवार हेलमेट पहनने लगे हैं. लेकिन बिना नंबर प्लेट, ट्रिपल लोड, टनों भारी कोयले की बोरी लदी बाइक सवारों को देखकर जाने कहां गुम हो जाती हैं. उनकी अनदेखी कई तरह के संदेह पैदा करती है.कई थाना क्षेत्र होकर गुजरते हैं हर दिन
ये कोयला बाइकर्स प्रतिदिन कई थाना क्षेत्र होकर गुजरते हैं, जिनमें धनबाद सदर, बैंक मोड़, सरायढेला, गोविंदपुर, धनसार, केंदुआडीह, तथा बरवाअड्डा थाना शामिल हैं. बगैर नंबर प्लेट की ये बाइक को ऐसी छूट की वजह ढूंढने पर कई तरह के संदेह पैदा होते हैं. शहर की सड़कों पर जिला पुलिस के जवान भी मूकदर्शक बने रहते हैं.सरकार को लगाते हैं करोड़ों का चूना
बता दें कि एक बाइक पर लगभग एक से दो टन अवैध कोयला अवैध उत्खनन स्थल से भट्ठा संचालकों तक पहुंचाया जाता है. जिले की विभन्न सड़कों पर एक हजार से अधिक बाइकर्स गैंग्स हजारों टन अवैध कोयला भट्ठों में खपा देते हैं, जिससे बीसीसीएल और सरकार को करोड़ों रुपया का नुकसान होता है.ऐसे लोगों पर होती है कार्रवाई : ट्रैफिक डीएसपी
ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि बिना नंबर प्लेट की गाड़ियां अगर चलती हैं तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. बिना नंबर प्लेट की गाड़ी चलाना ही नहीं है. ऐसे लोगों पर कार्रवाई होती है. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-increased-demand-for-lakshmi-ganesh-made-from-the-soil-of-river-ganga-on-diwali/">धनबाद: दीपावली पर गंगा नदी की मिट्टी से निर्मित लक्ष्मी-गणेश की बढ़ी डिमांड [wpse_comments_template]

Leave a Comment