सुबह 10 बजे प्रवीण के कार से ऑफिस पहुंचते ही घात लगाए युवकों ने कर दी गोलियों की बरसात
Jhariya : धनबाद-सिंदरी के बीच चासनाला में हथियारबंद गिरोह ने 14 जून को दिनदहाड़े प्रवीण राय नामक नौजवान कोयला व्यवसायी सह ट्रांसपोर्टर को गोलियों से भून दिया. सुबह 10 घटी इस घटना से पूरा शहर सहम गया. हाल के दिनों में गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या की यह पहली घटना है. गोलीबारी की इस घटना में चासनाला साउथ कॉलोनी का एक दुकानदार भी घायल हो गया.
पाथरडीह थाना क्षेत्र के चासनाला साउथ कॉलोनी निवासी प्रवीण राय सुबह करीब 10 बजे कार से साउथ कॉलोनी स्थित अपने ऑफिस पहुंचे, तभी लाल रंग की ग्लैमर बाइक पर सवार घात लगाए दो युवकों ने आकर उन्हें घेर लिया. पहले उनलोगों ने प्रवीण के साथ धक्का-मुक्की की. फिर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. प्रवीण किसी तरह जान बचाकर ऑफिस की तरफ भागे, अपराधी पीछे से गोलियां बरसाते रहे. फिर, ऑफिस में घुसकर उन्हें निशाना बनाकर गोली मार दी. प्रवीण वहीं गिर पड़े. इसके बाद बदमाश बाइक स्टार्ट कर फरार हो गए. स्थनीय लोगों ने आनन-फानन में प्रवीण राय को चासनाला स्वस्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पाथरडीह थाना पुलिस व जिला पुलिस की फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताड़ की. फॉरेंसिक टीम वहां बिखरे खून व अन्य चीजों के नमूने साथ ले गई. पुलिस ने बताया कि ट्रसंपोर्टर प्रवीण को कितनी गोलियां लगी हैं यह पोस्मार्टम के बाद ही पता चल पाएगा. सिंदरी एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की. बताया कि पुलिस ने एक देसी कट्टा व गोलियों के 8-10 खोखे बरामद किए हैं. पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है. अपराधी जल्द पकड़े जाएंगे.
गोलीबारी में एक दुकानदार भी घायल
गोलियों की तड़तड़ाहट सुन आसपास के दुकानदार अपनी दुकानें बंद करने लगे. गोलीबारी में स्थानीय दुकानदार राज किशोर सिंह जख्मी हो गए. उनकी कमर गोली लगी है, उनका इलाज एसएनएमएमसीएच में चल रहा है.
हवाई फायरिंग करते हुए भागे अपराधी, इलाके में दहशत
प्रवीण राय को गोली मारने के बाद अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले. गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग दहशत में अपने-अपने घरों में घुस गए. घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत व्याप्त है. प्रवीण राय के घर व ऑफिस के पास पुलिस बल तैनात है. कॉलोनी में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है.
प्रशासन से की थी सुरक्षा की मांग
स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रवीण राय पर कुछ दिन पहले भी हमला हुआ था. इससे चिंतित होकर उन्होंने जिला प्रशासन से सुरक्षा की मांग की थी. लेकिन उन्हें सुरक्षा नहीं मिली. अपराधी प्रवीण की पहले से रेकी कर रहे थे. मौका मिलते ही आज घटना को अंजाम दे दिया. फरार हो गए.
आक्रोशित लोगों ने सिंदरी-झरिया मेनरोड किया जाम
घटना से आक्रोशित लोगों ने चासनाला स्वस्थ केंद्र के समीप झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सूचना मिलते ही पाथरडीह, सुदामडीह, भौरा, झरिया समेत कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया. घटना की खबर पाकर धनबाद विधायक राज सिन्हा, भाजपा नेत्री रागिनी सिंह समेत कई स्थानीय नेता चासनाला स्वस्थ केंद्र पहुंचे और घटना की निंदा की.
प्रवीण ने कम समय में कोयला कारोबार में बनाया दबदबा
प्रवीण राय कोयला कारोबारी व ट्रांसपोर्टर के साथ-साथ सेल चासनाला इकाई के (सीसीब्ल्यू) में फेम ऑपरेटर (आउटसोर्सिंग) के रूप कार्यरत थे. उन्होंने कुछ ही वर्षो में कोयला व्यसाय मे अपना दबदबा बना लिया.
यह भी पढ़ें : धनबाद : राज्य प्रदूषण बोर्ड के क्षेत्रीय पदाधिकारी का छलका दर्द