राजधानी एक्सप्रेस में फायरिंग का मामला. रेल थाना में एफआईआर दर्ज
Dhanbad : सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में गुरुवार की रात धनबाद-गोमो रेलखंड के मतारी स्टेशन के पास चलती ट्रेन में फायरिंग करने वाला सिख रेजिमेंट का रिटायर्ड फौजी हरपिंदर सिंह (41) बैंकमोड़ के कोयला व्यवसायी सोनू सिंह का निजी अंगरक्षक है. उसने यह बात आरपीएफ की पूछताछ में स्वीकार की है. फायरिंग मामले में राजधानी एक्सप्रेस की इस्कॉट पार्टी के इंचार्ज आरपीएसएफ सब-इंस्पेक्टर महेश सिंह की लिखित शिकायत पर उसके खिलाफ धनबाद रेल थाना में आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपी की कोडरमा और धनबाद के सरकारी अस्पताल में मेडिकल जांच कराई गई, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई है. शनिवार को उसे रेलवे कोर्ट धनबाद में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा.
रिटायर्ड फौजी हरपिंदर सिंह पंजाब के गुरदासपुर का रहने वाला है. सेना में हवलदार पद से 2019 में रिटायर होने के कुछ माह बाद उसे धनबाद में अंगरक्षक की नौकरी मिली थी. उसे किसी दोस्त ने यह नौकरी दिलवायी थी.
आरपीएफ-टीटीई और रिटायर्ड जवान का बयान अलग-अलग
इस मामले में आरपीएफ, टीटीई व रिटायर्ड जवान के बयान अलग-अलग हैं. रेल सूत्रों के अनुसार, हरपिंदर सिंह को गुरुवार रात हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से धनबाद से नई दिल्ली जाना था, लेकिन ट्रेन छूट जाने से पीछे से आ रही सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में वह सवार हो गया. सीट खाली नहीं होने से वह बी-7 और बी-8 कोच के कॉरिडोर में शौचालय के पास खड़ा हो गया. तभी टीटीई की नजर उसपर पड़ी और टिकट मांगा गया तो हरपिंदर ने कहा कि उसका टिकट हावड़ा राजधानी का था लेकिन ट्रेन छूट गई, इसलिए वह सिलायदह राजधानी में चढ़ गया. टीटीई ने जुर्माना भरने को कहा तो दोनों के बीच बकझक होने लगी और देखते ही देखते रिटायर्ड जवान ने कमर से रिवॉल्वर निकाल कर फायरिंग कर दी. आरपीएसएफ की इस्कॉट पार्टी ने फौरन पहुंच कर उसे हथियार के साथ धर दबोच लिया. वहीं दूसरी ओर, जवान को जब शुक्रवार की दोपहर को कोडरमा से धनबाद लाया गया तो उसने अपना बयान बदलते हुए कहा कि वह जेब से पैसे निकाल रहा था, तभी जेब में रखी रिवॉल्वर से गोली चल गई. रेल पुलिस लाइसेंस की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : बीएसके कॉलेज मैथन में हिन्दी नवजागरण पर वेबिनार आयोजित