धनबाद: मैथन में 'कोयला विवाद', अमन सिंह के गुर्गों ने गोलियां चलाई
Nirsa: बुधवार को मैथन ओपी क्षेत्र के कालीमाटी धौड़ा स्थित कोयला के अवैध डिपो में दिन के उजाले में कोयला माफिया अमन सिंह के गुर्गों द्वारा कोयला उठाव को लेकर गोलियां चलाई गईं. साथ ही ग्रामीणों के साथ मारपीट की गई. आधा दर्जन से अधिक दो पहिया वाहनों को क्षतिग्रस्त किया गया. अपराधी भाग गए : मैथन, चिरकुंडा व गलफरबाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. गोलियां चलाने वाले मौके से भागने में सफल रहे. पुलिस क्षतिग्रस्त वाहनों को ट्रैक्टर पर लादकर थाना ले आई है. वह गोली चलने व घायल होने की बात से इंकार कर रही है. कई राउंड गोलियां चली: मैथन ओपी क्षेत्र के कालीमाटी धौड़ा में अमन सिंह द्वारा कोयले का अवैध डीपो चलाया जा रहा है, जहां कोयला उठाव को लेकर अमन सिंह के गुर्गों और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई. अमन सिंह के गुर्गों के द्वारा कई राउंड गोलियां चलाई गईं. जमकर मारपीट भी हुई, जिसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना है. मारपीट के दौरान मोटर साइकिलों पर भी गुस्सा उतारा गया. आधा दर्जन से अधिक दो पहिया वाहनों को भी क्षति पहुंचाई गई . एसपी साहब से पूछिए: मौके पर पहुंचे मैथन ओपी प्रभारी माइकल कोड़ा को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीण सह झामुमो नेता रामनाथ सोरेन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अमन सिंह के गुर्गों द्वारा दिन के उजाले में गोलियां बरसाई गईं, जो यह दर्शाता है कि किस हद तक कोयला चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है. पुलिस का खौफ नहीं है. इधर मैथन ओपी प्रभारी माइकल कोड़ा से पूछने पर उन्होंने कहा कि जो पूछना है, वह एसपी साहब से पूछिए. [wpse_comments_template]

Leave a Comment