धनबाद: सीआईएसएफ व ईसीएल सुरक्षा टीम ने जब्त किया कोयला लदा ट्रक
Nirsa : निरसा (Nirsa) निरसा थाना क्षेत्र के कंचनडीह झारखंड काटा के समीप मुगमा एरिया के सीआईएसएफ व ईसीएल सुरक्षा गार्ड की टीम ने मंगलवार 26 जुलाई की रात 8:30 बजे कोयला लदा ट्रक नंबर जेएच 10 ए एच – 4577 को जब्त किया. सीआईएसएफ टीम ने कहा कि ट्रक कंचनडीह पाडरा रोड से निकला था. जब तक कागजात की जांच नही होगी, कुछ नहीं कहा जा सकता. कागजात की जांच जारी है. [wpse_comments_template]

Leave a Comment