Search

धनबाद : बीसीसीएल के लोदना क्षेत्र में पकड़ी गई कोयले की हेराफेरी

DHANBAB :बीसीसीएल के लोदना क्षेत्र के जीनागोरा से कोयला का बड़े पैमाने पर हेराफेरी की शिकायत मिल रही थी. आरओएम के डीओ पर उच्च क्वालिटी का स्टीम कोयला लोड किया जा रहा था, जिसमें आउटसोर्सिंग के लिए कार्य कर रही एक बड़ी कंपनी और बीसीसीएल अधिकारी की मिलीभगत थी. मिलीभगत से बीसीसीएल को चूना लगाया जा रहा था. लगातार शिकायत पर उपायुक्त के निर्देश पर खनन विभाग ने छापामारी की और हेराफेरी की भंडाफोड़ किया है.

    धनबाद उपायुक्त के निर्देश पर खनन विभाग ने की छापेमारी, पकड़े पांच ट्रक

छापेमारी में शामिल खनन निरीक्षक सुनील कुमार ने कहा कि कोयला की क्वालिटी में हेराफेरी करने की शिकायत लगातार उपायुक्त को मिल रही थी. उपायुक्त के निर्देश पर दो दिन पूर्व तोपचांची थाना क्षेत्र में छापामारी कर तीन कोयला लदा ट्रक जब्त किया गया था, जिसमें वाशरी 5 ग्रेड की जगह पर ग्रेड 3 का कोयला लदा पाया गया. मामले का खुलासा होने पर लोदना क्षेत्र का माइनिंग चालान रोका गया. गुप्त सूचना पर  छापामारी हुई, जिसमें उक्त पांच ट्रक में कोयले की हेराफेरी का मामला सामने आया. इसके बाद पीओ को जब्त ट्रक चालक, खलासी, डीओ होल्डर सहित सबंधित लोडिग प्वाइंट के सक्षम अधिकारी के खिलाफ मुकदमा करने को कहा गया.

    पीओ जांच कर लगाएं काले कारोबार पर रोक, वरना होगी उन्हीं पर कार्रवाई

पीओ को जांच पड़ताल कर काले कारोबार पर रोक लगाने को कहा गया है, अन्यथा अगली बार क्षेत्र के जीएम, पीओ, सेल्स ऑफिसर सहित अन्य पर केस किया जाएगा. पांच ट्रक पर आरओएम कोयला डीओ के तहत बुक हुआ था. कोयला लोड ट्रकों की का जांच पड़ताल शुरू की तो स्थानीय प्रबंधन की मिलीभगत से उक्त ट्रक संख्या...... एन एल 01 एन 3208, डब्ल्यू बी 37 सी4365, जेएच 02 एटी 7986, जेएच 10 बीएच 7211 व जेएच 02 एटी 9251 पर उच्च क्वालिटी का स्टीम कोयला लदा पाया. अलकडीहा ओपी प्रभारी संजीव करण ने कहा कि मामले की शिकायत मिली है. जांच पड़ताल कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-yuva-sangharsh-morcha-members-distributed-masks-and-sanitizers/">धनबाद

: युवा संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने बांटे मास्क और सैनिटाइजर [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp