Search

धनबाद: लोयाबाद बासुदेवपुर कोलियरी से हो रही कोयले की चोरी

Dhanbad: लोयाबाद बासुदेवपुर कोलियरी में कोयले की चोरी हो रही है. वासुदेवपुर कोलियरी एकड़ा से कोयला माफिया के द्वारा छोटे और बड़े वाहनों से कोयला चोरी का काम चालू किया गया है. इसको लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय ने धनबाद पुलिस को कार्रवाई का आदेश दिया है. गौरतलब है कि इससे पहले कोयला की चोरी होती थी, लेकिन कुछ समय से इसपर लगाम लगी थी. अब एक बार कोयला माफियाओं के कोयला चोरी का काम शुरू कर दिया गया है. इसे भी पढ़ें-जामताड़ा:">https://lagatar.in/jamtara-spend-crores-of-rupees-on-beautification-of-vidyasagar-railway-station/35695/">जामताड़ा:

विद्यासागर रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण पर किया करोड़ों का खर्च बेकार!

रोजाना कोयले की हो रही लूट

जानकारी के अनुसार लोयाबाद के बासुदेवपुर कोलियरी के कोल डंप से रोजाना कोयले की लूट हो रही है. सुरक्षा प्रहरियों के द्वारा रोके जाने पर धंधेबाजों के द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है. एक डेढ़ सौ की संख्या महिला-पुरूष व बच्चे कोल डंप में आ धमकते हैं. झोड़ी व बोरा में कोयला भरकर ले जाते हैं. फिर कोयला माफिया को बेच देते है. इसे भी देखें-

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp