Search

धनबाद : कोयला चोरों पर सीसीटीवी से रखी जाएगी नजर, 1500 कैमरे लगेंगे

Baghmara :  धनबाद जिले में इन दिनों अवैध कोयले का कारोबार बढ़ गया है. बीसीसीएल की बंद खदानों सहित कोलि‍यरियों में आउटसोर्सिंग से कोयले की चोरी की जा रही है. इससे बीसीसीएल को करोड़ों का नुकसान हो रहा है. कोयला चोरी के लिए सीआईएसएफ के आईजी हेमराज गुप्ता ने शनिवार, 16 अप्रैल को बीसीसीएल के विभिन्न एरिया का दौरा किया. बीसीसीएल के सीएमडी व एरिया के जीएम के साथ बैठक कर चोरी रोकने की रणनीति बनाई. इस दौरान आईजी ब्लॉक दो सीआईएसएफ कैंप पहुचे. सीआईएसएफ डीआईजी विनय कजला भी उनके साथ रहे. आईजी ने बरोरा एरिया वन व ब्लॉक दो के जीएम जीतेंद्र मलिक व चितरंजन कुमार के साथ बैठक की. बैठक के बाद सीआईएसएफ डीआईजी विनय कजला ने मीडिया को बताया कि कोयला चोरों पर नजर रखने के लिए सभी कोलडंप व आउटसोर्सिंग में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. कुल 1500  सीसीटीवी लगाने की योजना है. साथ ही अवैध कोयला खदान, बंद खदानों से हो रही कोयला चोरी रोकने के लिए ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जाएगी. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=291168&action=edit">यह

भी पढ़ें : धनबाद: झमाडा में `मैन पावर` की कमी, दिसंबर तक 170 कर्मचारी रिटायर होंगे [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp