Nirsa : कोयले की ढुलाई से हो रहे प्रदूषण से परेशान खुदिया फाटक, सेंट्रल पूल व आसपास के ग्रामीणों ने सोमवार 21 मार्च को लखीमाता कोलियरी में करीब एक घंटे तक कोयले की ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दी. सुबह 9 से 10 बजे तक ट्रांसपोर्टिंग कार्य पूरी तरह बंद रहा. बाद में कोलियरी के प्रबंधक आरसी नायक ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. उन्हें आश्वस्त किया कि शनिवार से रोड पर नियमित पानी का छिड़काव किया जाएगा. इसके लिए अलग से टैंकर की व्यवस्था होगी. इसके बाद ट्रांसपोर्टिंग शुरू हुई.कांग्रेस नेता रामविलास सिंह ने कहा कि सेंट्रल पूल रेलवे साइडिंग में 24 घंटे कोयले की ट्रांसपोर्टिंग होती रहती है. नियमित पानी का छिड़काव नहीं होने से धूल के कारण खुदिया फाटक, सेंट्रल पूल, चांच व मुगमा बस्ती के ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इलाके में ध्वनि प्रदूषण भी बढ़ गया है.उन्होंने सुबह से लेकर शाम तक ही ट्रांसपोर्टिंग करने की मांग की. कहा कि यदि ईसीएल प्रबंधन ने इस पर अमल नहीं किया, तो रात में कोयले की ट्रांसपोर्टिंग नहीं होने देंगे. यह चेतावनी भी दी कि यदि इलाके में शनिवार से नियमित टैंकर से पानी का छिड़काव शुरू नहीं हुआ, तो सेंट्रल पूल रेलवे साइडिंग में ट्रांसपोर्टिंग अनिश्चित काल के लिए बंद कर दी जाएगी. मौके पर अनिल जायसवाल, अमित यादव, विमल महतो, रवि रंजन सिंह, विकास जायसवाल, सुशील शर्मा आदि मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=271434&action=edit">यह
भी पढ़ें : निरसा : शक्तिपुंज एक्सप्रेस में मोबाइल चोरी के आरोपी दो युवक गिरफ्तार [wpse_comments_template]
धनबाद : निरसा में बढ़ते प्रदूषण के विरोध में कोयला ट्रांसपोर्टिंग एक घंटे ठप

Leave a Comment