संघर्ष को सदैव याद रखा जाएगा : रविन्द्र कुमार बर्मा
[caption id="attachment_441119" align="aligncenter" width="286"]alt="" width="286" height="300" /> रविन्द्र कुमार बर्माकांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष[/caption] कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार बर्मा ने कहा कि मुलायम सिंह यादव का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने कहा कि शोषितों और वंचितों के लिए उनके संघर्ष को सदैव याद किया जाएगा. ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान दे.
राजनीति और समाज को अपूरणीय क्षति: विजय झा
[caption id="attachment_441101" align="aligncenter" width="278"]alt="" width="278" height="300" /> विजय झा, बियाडा के पूर्व अध्यक्ष[/caption] बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय झा ने कहा कि शोषित, पीडि़त, दलित, वंचित, छात्र, नौजवान, मजदूर, किसान, अल्पसंख्यक तथा पिछड़े वर्गो के हिमायती सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन से राजनीति और समाज को अपूरणीय क्षति हुई है. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.
नेता जी के निधन से आहत हुई : डॉ नीलम मिश्रा
[caption id="attachment_441097" align="aligncenter" width="202"]alt="" width="202" height="300" /> डॉ नीलम मिश्रा, केंद्रीय सदस्य जेएमएम[/caption] वही झारखंड मुक्ति मोर्चा की केंद्रीय सदस्य डॉ नीलम मिश्रा ने भी मुलायम सिंह के निधन पर शोक जाहिर किया. उन्होंने कहा कि खबर सुन कर वह काफ़ी आहत हुई. नेता जी का निधन देश व समाज के लिए अपूरणीय क्षति है.
एक युग का अंत हो गया : योगेंद्र यादव
[caption id="attachment_441092" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="272" /> योगेंद्र यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता[/caption] भाजपा के वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि नेता जी के निधन के साथ एक युग का अंत हो गया. ईश्वर दुख की इस घड़ी में परिजनों को सहने करने की शक्ति प्रदान करे. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-in-october-the-sultry-heat-and-scorching-sun-are-bothering/">धनबाद
: अक्टूबर में उमस भरी गर्मी व तीखी धूप कर रही परेशान [wpse_comments_template]

Leave a Comment