Search

धनबाद : राज्य को इस्लामिक बनाने पर तुली गठबंधन वाली सरकार : राज सिन्हा

Dhanbad .हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान 17 वर्षीय युवक रुपेश पांडे की निर्मम हत्या के विरोध में आंदोलन जारी है. 20 फरवरी रविवार को धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर हिंदू संगठनों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया और जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार कर उन्हें फांसी देने की मांग की. पुतला दहन में शामिल धनबाद के भाजपा विधायक राज सिन्हा ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और आरजेडी की गठबंधन वाली सरकार ने इस राज्य को इस्लामिक बनाने की ठान ली है. उन्होंने कहा कि बरही में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दिन 17 वर्षीय अबोध बालक रुपेश पांडे की पीट पीट कर हत्या की गई और मामले में सरकार मौन है. हत्यारों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जब मानवता के नाते प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश रूपेश पांडे के श्राद्ध कार्यक्रम में जा रहे थे तो उन्हें रास्ते में ही सड़क पर रोक दिया गया. उन्होंने सवाल किया कि क्या दीपक प्रकाश उग्रवादी हैं, आतंकवादी है या फिर उन पर कोई आपराधिक मामला दर्ज है जो उन्हें सड़क पर रोका गया. उन्होंने कहा कि यह सरकार ऐसे ऐसे फैसले ले रही है, जिससे यह राज्य इस्लामिक हो जाए. उन्होंने कहा कि कोई भी भाषा पूरे राज्य की नहीं है. लेकिन सरकार ने भाषा विवाद में युवाओं को बांट कर भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर सभी जिलों में उर्दू भाषा को स्थापित किया है. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-mla-aparna-sen-riding-on-the-vehicle-narrowly-saved-from-being-hit-by-the-highway/">निरसा

 : हाइवा की चपेट में आने से बाल-बाल बची वाहन पर सवार  विधायक अपर्णा सेन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp