Search

धनबाद: टुंडी, झरिया व गोमिया में कॉलेज भवन तैयार, जुलाई से पढ़ाई की संभावना

Dhanbad : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय [BBMKU] में तीन डिग्री कॉलेज - टुंडी, झरिया व गोमिया में भवन लगभग तैयार है. डॉ डीके गिरी ने बताया कि तीनों डिग्री कॉलेज का काम अंतिम चरण में है. कहा कि जुलाई  तक `हैंडऑवर` हो जाएगा. उन्होंने कहा कि 90 प्रतिशत काम पूरा हो गया है. तीनों कॉलेजों का भवन 15-15 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है. तीनों डिग्री कॉलेजों के नए भवन का उदघाटन करने के साथ ही नए सत्र यानी जुलाई से पढ़ाई शुरू होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि पद सृजन का इंतजार हो रहा है. यह भी पढ़ें : किसकी">https://lagatar.in/who-saw-koderma/">किसकी

नजर लग गई कोडरमा को ! [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp