Search

धनबाद : टेम्पो औऱ ट्रक में हुई टक्कर,बाल बाल बचा चालक

Dhanbad : झारखंड मैदान के पास विगत 14 अप्रैल की देर रात एक टेम्पो औऱ ट्रक टक्कर हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि टेम्पो बरमसिया की तरफ से आ रहा था, तभी अभय सुंदरी रोड़ से आ रहे एफसीआई के एक ट्रक से टकरा गया. गनीमत थी कि टेम्पो में सिर्फ ड्राइवर मौजूद था. वह घायल हो गया. हालांकि खतरे से बाहर बताया गया है. मौके पर टाइगर पुलिस के जवान पहुंचे और घायल चालक को संभाला. पिलस मामले की जांच में जुट गई है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-pds-rice-smuggling-accused-vijay-garg-arrested/">धनबाद

: पीडीएस चावल तस्करी का आरोपी विजय गर्ग गिरफ्तार [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp