Search

धनबाद: अपराध नियंत्रण के लिए सराहनीय पहल, दस चेक पोस्टों को दिए गये वायरलेस सेट

Dhanbad: अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था में सुधार लाने के लिए ट्रैफिक डीएसपी ने जिले के 10 मुख्य चेक पोस्टों पर वायरलेस सेट उपलब्ध कराया है. वायरलेस सेट उपलब्ध होने से चेक पोस्ट पर काम कर रहे अधिकारी और जवान काफी खुश हैं. सभी 10 चेक पोस्टों को कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है. ताकि जरूरत पड़ने पर उसे तुरंत कोई आवश्यक निर्देश या सूचना दिया जा सके. इसे लेकर अधिकारियों का कहना है कि, पूर्व में मोबाइल से एक चेक पोस्ट से दूसरे चेक पोस्टों पर सूचना दी जाती थी. जिसमें नेटवर्क की काफी दिक्कत होती थी. इमरजेंसी सूचना वक्त पर नहीं पहुंच पाती थी. लेकिन अब ये वायरलेस सेट उपलब्ध होने से सूचना प्रेषित करने में पुलिसकर्मियों को सहूलियत होगी. इतना ही नहीं सूचना के आदान-प्रदान को रफ्तार मिलेगी. और कार्रवाई करने में कोई चूक नहीं होगी. इसे भी पढ़ें- अधिसूचना">https://lagatar.in/vehicles-written-by-the-press-police-army-are-running-on-the-streets-despite-the-notification/36653/">अधिसूचना

के बावजूद सड़कों पर दौड़ रही हैं प्रेस पुलिस आर्मी लिखी गाड़ियां [caption id="attachment_36703" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/Stations-1024x10241111111111-1.jpg"

alt="चेक पोस्टों पर वायरलेस सेट की तकनीक से अपराध नियंत्रण का प्रयास" width="600" height="400" /> चेक पोस्टों पर वायरलेस सेट की तकनीक से अपराध नियंत्रण का प्रयास[/caption]

ट्रैफिक डीएसपी राजेश प्रसाद ने कहा-

वायरलेस सेट उपलब्ध होने के बाद से वाहन चेकिंग में लगे कर्मचारियों को सहूलियत होगा. इतना ही नहीं सूचना पर त्वरित कार्रवाई करने में जवानों को मदद मिलेगी. इस यंत्र का उपयोग कर चेकिंग के दौरान कई गाड़ियों को सूचना के आदान-प्रदान से पकड़ा भी गया है. वहीं इसे लेकर धनबाद ट्रैफिक डीएसपी राजेश प्रसाद ने बताया कि, जिले में अपराध नियंत्रण करने के लिए ये कदम उठाया गया है. उन्होंने कहा कि अगर कोई अपराधी किसी घटना को अंजाम देकर भाग रहा है तो, उसे पकड़ने के लिए एक चेक पोस्ट से दूसरे चेक पोस्ट को वायरलेस से तुरंत सूचना दी जा सकती है. जिससे अपराधी को तुरंत पकड़ा जा सकता है. उन्होंने कहा कि ऐसा होने से अपराध नियंत्रण हो सकता है. इसे भी पढ़ें- सरकार">https://lagatar.in/womans-health-deteriorated-in-patna-hatia-express-treatment-at-ranchi-station/36651/">सरकार

से जुड़े अधिकारी चुनाव आयुक्त के तौर पर काम नहीं कर सकते : सुप्रीम कोर्ट   

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp