के बावजूद सड़कों पर दौड़ रही हैं प्रेस पुलिस आर्मी लिखी गाड़ियां [caption id="attachment_36703" align="aligncenter" width="600"]
alt="चेक पोस्टों पर वायरलेस सेट की तकनीक से अपराध नियंत्रण का प्रयास" width="600" height="400" /> चेक पोस्टों पर वायरलेस सेट की तकनीक से अपराध नियंत्रण का प्रयास[/caption]
ट्रैफिक डीएसपी राजेश प्रसाद ने कहा-
वायरलेस सेट उपलब्ध होने के बाद से वाहन चेकिंग में लगे कर्मचारियों को सहूलियत होगा. इतना ही नहीं सूचना पर त्वरित कार्रवाई करने में जवानों को मदद मिलेगी. इस यंत्र का उपयोग कर चेकिंग के दौरान कई गाड़ियों को सूचना के आदान-प्रदान से पकड़ा भी गया है. वहीं इसे लेकर धनबाद ट्रैफिक डीएसपी राजेश प्रसाद ने बताया कि, जिले में अपराध नियंत्रण करने के लिए ये कदम उठाया गया है. उन्होंने कहा कि अगर कोई अपराधी किसी घटना को अंजाम देकर भाग रहा है तो, उसे पकड़ने के लिए एक चेक पोस्ट से दूसरे चेक पोस्ट को वायरलेस से तुरंत सूचना दी जा सकती है. जिससे अपराधी को तुरंत पकड़ा जा सकता है. उन्होंने कहा कि ऐसा होने से अपराध नियंत्रण हो सकता है. इसे भी पढ़ें- सरकार">https://lagatar.in/womans-health-deteriorated-in-patna-hatia-express-treatment-at-ranchi-station/36651/">सरकारसे जुड़े अधिकारी चुनाव आयुक्त के तौर पर काम नहीं कर सकते : सुप्रीम कोर्ट

Leave a Comment