Search

धनबाद : JBVNL की बिजली दर निर्धारण को लेकर आयोग ने की जनसुनवाई

Dhanbad : झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग JBVNL की बिजली वितरण दर निर्धारण को लेकर चाईबासा के बाद गुरुवार को धनबाद में जनसुनवाई की. न्यू टाउन हॉल आयोजित जन सुनवाई में विधि सदस्य महेंद्र प्रसाद व तकनीकी सदस्य अतुल कुमार उपस्थित थे. व्यवसायियों व आम उपभोक्ताओं ने अपनी-अपनी शिकायतें रखीं. उनसे सुझाव भी लिये गए. उपभोक्ताओं की ओर से कहा गया कि बिजली दर बढ़ने से आर्थिक बोझ बढ़ेगा. महंगाई में रेट बढ़ाना सही नहीं होगा. इस पर JBNL के अधिकारियों ने कहा कि झारखंड की तुलना में अन्य राज्यों में बिजली दर ज्यादा है. झारखंड में भी प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाये जा रहे हैं. ऊर्जा मित्र घरों में जाकर कनेक्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि शहर के साथ गांवों में पावर की सप्लाई बढ़ी है. कम्युलेटिव रेवेन्यू में काफी अंतर है. इस अंतर को पार करने के लिए बिजली दर बढ़ना जरूरी है. आयोग ने दोनों पक्षो को सुना. आयोग शुक्रवार को देवघर में जनसुनवाई करेगा. इसी तरह सभी जगहों पर जनसुनवाई करने के बाद बिजली दर निर्धारण पर आयोग फैसला सुनाएगा. सदस्य तकनीकी अतुल कुमार ने बताया कि राज्य में जनसुनवाई चल रही है. जो उचित होगा उसके अनुसार ही दर में बढ़ोतरी की जाएगी, जिससे उपभोक्ताओं पर ज्यादा बोझ भी नहीं पड़े और विद्युत वितरण कंपनी भी सर्वाइव कर सके. यह भी पढ़ें : समाज">https://lagatar.in/the-struggle-of-the-dalit-community-for-education-bureaucracy-and-resources-in-the-society-is-still-continuing/">समाज

में शिक्षा, नौकरशाही और संसाधनों के लिए दलित समाज का संघर्ष अब भी जारी है
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp