Dhanbad : राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) ने बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है. आयोग की सदस्य आशा लकड़ा ने धनबाद में एससी/एसटी कर्मचारियों से जुड़े मामलों की समीक्षा बैठक के दौरान सीएमडी की अनुपस्थिति पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें शो-कॉज नोटिस जारी करने का निर्णय लिया है. यह जानकारी आशा लकड़ा ने मंगलवार को बीसीसीएल के गेस्ट हाउस में दी. उन्होंने कहा है कि बीसीसीएल को पूर्व में इस बैठक की सूचना दे दी गई थी, बावजूद इसके सीएमडी बैठक में शामिल नहीं हुए.
आशा लकड़ा ने कहा कि आयोग द्वारा जारी किए जाने वाले नोटिस में सीएमडी से यह स्पष्ट करने को कहा जाएगा कि वह बैठक में क्यों अनुपस्थित रहे. उनके इस रवैये को आयोग ने गंभीरता से लिया है. साथ ही इस नोटिस की एक प्रति कोयला सचिव और कोल इंडिया के चेयरमैन को भी भेजी जाएगी. आयोग का मानना है कि इस तरह की बैठकों का उद्देश्य कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा और उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करना होता है. इसलिए इसमें जिम्मेदार अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी बेहद जरूरी है.
यह भी पढ़ें : ड्रग्स के उत्पादन, वितरण और उपभोग पर रखें कड़ी नजरः मुख्य सचिव