Search

धनबाद : त्योहारों को लेकर आयुक्त व डीआईजी ने की तैयारियों की समीक्षा

Dhanbad : आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग पवन कुमार और बोकारो रेंज के डीआईजी सुरेन्द्र कुमार झा ने मंगलवार को धनबाद जिला समाहरणालय में  अधिकािरयों के साथ बैठक में होली व रमजान को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की. आयुक्त ने कहा कि सभी थाना क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों को शांति समिति से जोड़ें. संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च करें और विशेष निगरानी रखें. असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर उनकी धर-पकड़ करें. आयुक्त ने शराब पीकर और खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों पर नकेल कसने, कंट्रोल रूम में एंबुलेंस, अग्निशमन वाहन व सभी स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की टीम की मौजूदगी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखें : डीआईजी

बैठक में डीआईजी ने सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से तैयारियों की जानकारी ली .उन्होंने सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने, क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) प्लान तैयार करने, 24 घंटे कंट्रोल रूम एक्टिव रखने, थाना क्षेत्र के होलिका दहन स्थलों को चिह्नित करने, मादक पदार्थ और अवैध शराब बिक्री करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने, स्कूल, कॉलेज व कोचिंग सेंटर के आसपास गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया. आयुक्त व डीआईजी ने कोयला और बालू के अवैध खनन व परिवहन को रोकने के लिए भी दिशा-निर्देश दिए. अवैध खनन स्थलों पर खनन टास्क फोर्स द्वारा नियमित छापामारी करने, मुहानों की डोजरिंग, अवैध खनन के रूट पर छापामारी करने, वर्चस्व स्थापित करने वालों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में धनबाद डीसी माधवी मिश्रा, एसएसपी एचपी जनार्दनन, सिटी एसपी अजीत कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी, डीएमओ रितेश राज तिग्गा, राज्य कर सहायक आयुक्त ध्रुव नारायण राय, डीएसपी धीरेन्द्र नारायण बंका, नौशाद आलम, शंकर कामती, अरविन्द कुमार सिंह, एसडीपीओ सिंदरी आशुतोष कुमार सत्यम, एसडीपीओ निरसा रजत माणिक बाखला, साइबर डीएसपी संजीव कुमार, सीआईएसएफ के कमांडेंट विशाल शर्मा, सहायक कमांडेंट एल गौतम मौजूद थे. यह भी पढ़ें : सत्येंद्र">https://lagatar.in/ruling-party-and-opposition-face-to-face-on-satyendra-tiwaris-allegations-bjp-walks-out/">सत्येंद्र

तिवारी के आरोप पर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने, भाजपा का वॉकआउट
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp