Dhanbad: सरकारी और अर्ध सरकारी कंपनियां सीएसआर के तहत अपने-अपने क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर काम करे. सीएसआर की राशि आम नागरिकों को सुविधा प्रदान करने के लिए खर्च होनी चाहिए. इस राशि का उपयोग अस्पताल, शिक्षा, विद्युत शवदाह गृह, सड़क, पेयजल, कौशल विकास, स्वास्थ्य सेवा, एम्बुलेंस सेवा आदि पर खर्च करें. उक्त बातेंबुधवार को समाहरणालय में सीएसआर कमिटी की बैठक में उपायुक्त संदीप सिंह ने कही.
सार्वजनिक सेवाओं पर ध्यान देने को कहा
उन्होंने सभी कंपनियों को विगत 5 वर्ष के दौरान ली गई योजना और उसकी वर्तमान स्थिति की विस्तृत जानकारी देने, अस्पताल, स्कूल, पेयजल जैसी पुरानी एवं बड़ी योजना, जो चालू है, उसकी रिपोर्ट देने, काम पूरा होने के बाद हैंड ओवर रिपोर्ट देने तथा वर्तमान एक्शन प्लान उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. मैथन डैम में की सुविधाओं की मांग
निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने मैथन को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने,डैम के आसपास शौचालय, पार्क का निर्माण, चौक चौराहों पर हाई मास्ट लाइट लगाने का सुझाव दिया. एमपीएल से एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराने की मांग की. बैठक में धनबाद विधायक राज सिन्हा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर डॉ कुमार ताराचंद, अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, सांसद प्रतिनिधि नितिन भट्ट, झरिया विधायक प्रतिनिधि केडी पांडे, बाघमारा विधायक प्रतिनिधि मनिष कुमार साव, डीएसडब्ल्यूओ स्नेह कश्यप, डीएसई इंद्र भूषण सिंह, बीसीसीएल, डीवीसी, एमपीएल, एसीसी सिंदरी, टाटा स्टील, हर्ल, सेल, गेल गैस व अन्य कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment