Search

धनबाद: दिवाली में भी नहीं हुई पूरी सफाई, नगर निगम की व्यवस्था भी ढीली

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) त्योहार में भी सफाई व्यवस्था बेहतर नहीं हुई. नगर निगम के अधिकारियों का दावा भी खोखला साबित हो रहा है. 24 अक्टूबर को दीपावली पर जब पूरा शहर रोशनी से जमगाएगा तो न गली-मुहल्लों में नालियां दुर्गंध फैलाएंगी. कई सार्वजनिक स्थलों पर भी कचरे का ढेर है. रविवार 23 अक्टूबर को भी सफाई व्यवस्था में कोई खास परिवर्तन नहीं दिखा. सब कुछ ढीली-ढाला ही रहा. सोमवार को दीपावली की छुट्टी है, तो सफाई की उम्मीद भी नहीं है. स्पष्ट है कि कचरे और बदबू के बीच ही त्योहार मनाना होगा.

        नहीं हुआ कीटनाशक दवाओं का छिड़काव

[caption id="attachment_453097" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/drain-300x230.jpeg"

alt="" width="300" height="230" /> नाली का बहाव रोकते प्लास्टिक के टुकड़े[/caption] निगम के अधिकारी दस दिन पहले शहर में डेंगू के खतरे को देखते हुए नालियों की नियमित सफाई और कीटनाशक दवाओं के छिड़काव का दावा कर रहे थे. हकीकत यह है कि सभी वार्डों में न तो नालियों की सफाई हुई और न ही कीटनाशक दवा का छिड़काव हुआ. डेंगू के नाम पर सिर्फ कोरम पूरा किया गया.

  गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई भी नदारद

शहर के वार्डो में ज्यादातर खुली नालियां हैं. इन नालियों में ज्यादातर कचरों का ढ़ेर लगा रहता है और पानी का बहाव रूक जाता है. गंदगी सड़कों पर बहने लगती है. कई लोग सड़कों पर जहां तहां कचरा भी फेंक देते हैं. हाल ही में ऐसे लोगों से 5 हजार रुपये जुर्माना लेने की घोषणा की गई थी. गंदगी फैलाने वाले होटल, रेस्टोरेंट, ठेला लगाने वालों पर जुर्माना राशि में वृद्धि करने का भी एलान हुआ था. परंतु ऐसा कोई उदाहरण सामने नहीं आया.

  नियमित रूप से हो रही सफाई : सहायक नगर आयुक्त

धनबाद नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार ने कहा है कि सफाई का काम नियमित रूप से कराया जा रहा है. इसकी मॉनिटरिंग भी की जाती है. कुछ स्थानों पर त्रुटि हो सकती है. जहां तक गंदगी फैलाने वालों की बात है, समय समय पर अभियान चलाकर उनसे जुर्माना लिया जाता है. अभी जुर्माने की राशि में वृद्धि की गई है. त्योहार समाप्त होने के बाद अभियान चलाया जाएगा. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-rpf-sub-inspector-and-store-in-charge-of-gomo-loco-shed-arrested-for-dumping-scrap-iron/">धनबाद

: स्क्रैप लोहा टपाने में आरपीएफ सब इंस्पेक्टर व गोमो लोको शेड के स्टोर इंचार्ज गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp