Search

धनबाद: जामाडोबा वाटर प्रोजेक्ट जल्द पूरा करें, अधिकारियों से MLA पूर्णिमा बोलीं

Dhanbad : झरिया MLA पूर्णिमा नीरज सिंह ने जल संकट को गंभीरता से लिया है. उन्होंने जामाडोबा वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट की अधिकारियों के साथ बुधवार, 25 मई को समीक्षा की. समीक्षा में JMC तथा झमाडा के पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में एजेंसी के प्रतिनिधियों ने कहा कि डीनोबली मोड़ से फुसबंगला तक पाइप लाइन का कार्य एक सप्ताह में पूरा हो जाएगा. फुसबांगला से थाना मोड़ तक पाइप लाइन बिछाने का कार्य भी जल्द प्रारंभ हो जाएगा. बस्ताकोला में पाइप लाइन का काम चल रहा है. झमाडा के प्रभारी एमडी सत्येंद्र कुमार ने धीमी गति पर नाराजगी जाहीर की. उन्होंने काम में तेजी लाने का निर्देश दिया. एजेंसी द्वारा 318 करोड़ की इस जलापूर्ति योजना के डीपीआर में भी कुछ संशोधन की बात कही गई है. एजेंसी के एल डी त्रिपाठी ने बताया कि तीन वर्ष पहले डीपीआर बनाया गया था, अब स्थितियां अलग हैं. इसी अनुरूप इसमें संशोधन की जरूरत है. पूर्णिमा नीरज सिंह ने जल्द से जल्द योजना पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में इंद्रेश शुक्ला, पंकज झा, विधायक प्रतिनिधि सूरज सिंह तथा एजेंसी (JMC & PMC) के पदाधिकारी उपस्थित थे. यह भी पढ़ें: गैंगस्‍टर">https://lagatar.in/dhanbad-ats-engaged-in-settling-gangster-prince-khan-picked-up-12-operatives/">गैंगस्‍टर

प्रिंस खान को नि‍पटाने में जुटी एटीएस, 12 गुर्गों को उठाया [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp