Rajganj : भागवत समिति, राजगंज के तत्वाधान में आयोजित व सुरेन्द्र हरिदास के पावन सान्निध्य में 18 से 25 जुलाई तक चले श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान गंगा यज्ञ का समापन बीजीएम गार्डेन राजगंज में हुआ. इस अवसर पर आयोजित भंडारा में आसपास की पंचायतों से पांच से सात हजार श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की और धर्म की जय हो…, राधा गोविंद भगवान की जय… सरीखे नारे लगाए. श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा यज्ञ को सफल सफल बनाने में जगदीश अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, पवन अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, प्रीतम अग्रवाल, सुदीप अड्डी, पूनम देवी, कुंदन अग्रवाल आदि का योगदान सराहनीय रहा. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-outsourced-computer-and-data-entry-operators-demand-equal-pay/">धनबाद:
बाहरी स्रोत वाले कंप्यूटर एवं डाटा एंट्री ऑपरेटरों ने की समान वेतन की मांग [wpse_comments_template]
धनबाद : राजगंज में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान गंगा यज्ञ का समापन

Leave a Comment