Search

धनबाद : मटकुरिया जैन मंदिर में सिद्धचक्र विधान का समापन

Dhanbad : मटकुरिया जैन मंदिर में चल रहा सिद्धचक्र विधान 3 जुलाई को संपन्न हुआ. 1024 अर्घ चढ़ाए गए. जैन समाज के लोगों ने भक्तिमय माहौल में उत्सव मनाते हुए नृत्य और संगीत के साथ पूजा की. 4 जुलाई की सुबह अभिषेक शांतिधारा व हवन किया जाएगा. 9.30 बजे नए दीक्षार्थी राजकुमार जी गांगवाल की बिनोरी निकाली जाएगी. 10.30 बजे शोभायात्रा निकलेगी, जो नगर भ्रमण कर पुनः मंदिर आएगी. इस कार्यक्रम में में सुखमन जैन, रमेश जैन, संजय जैन, मनोज जैन, मनीष जैन, नीरज जैन, महेंद्र पांड्या, प्रीति जैन, सोनू जैन, बुलबुल जैन, तृप्ति जैन, वंदना जैन, स्वेता जैन आदि ने हिस्सा लिया. यह भी पढ़ें:">https://lagatar.in/dhanbad-the-market-painted-in-the-color-of-monsoon-the-slogan-of-bol-bam-is-echoing/">

धनबाद : सावन के रंग में रंगा बाजार, गूंज रहा बोल बम का नारा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp