Search

धनबाद : ग्रामीण बैंक कुमारधुबी में आग से कंप्यूटर, कूलर व कागजात जलकर खाक

आग से बैंक को पांच लाख रुपये का नुकसान : मैनेजर

Maithon : कुमारधुबी बाजार स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक में बुधवार की रात लगी आग से कंप्यूटर, कूलर, फर्नीचर सहित सभी कागजात जलकर खाक हो गए. बैंक मैनेजर रवि जायसवाल ने बताया कि आगलगी से बैंक को करीब पांच लाख रुपये का नुकसान पहुंचा है. बैंक का सारा सिस्टम ठप पड़ गया है. इसे बहाल करने में समय लगेगा. अभी तक की जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. बैंक मैनेजर ने कहा कि घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है. ज्ञात हो कि बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे स्थानीय लोगों ने बैंक से धुआं व आग की लपटें उठते देखा. इसके बाद बाजार में अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर कुमारधुबी थाना पुलिस व बैंक कर्मी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की. मैथन सीआईएसएफ की फायर ब्रिगेड टीम भी पहुंची, लेकिन उससे पहले ही स्थानी लोगों के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया था. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp