Search

धनबाद: चिरकुंडा के सरस्वती विद्या मंदिर में कम्प्यूटर लैब खुला

Nirsa : निरसा (Nirsa) अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर चिरकुंडा में शनिवार 20 अगस्त को कंप्यूटर लैब का उद्घाटन मुख्य अतिथि वासुदेव गाड्यान ने किया. उन्होंने वर्तमान समय में कंप्यूटर की उपयोगिता पर प्रकाश डाला. स्कूल कमेटी के सचिव निलय कुमार गाड्यान एवं स्कूल के प्राचार्य अशोक कुमार वर्मा ने विद्यालय में विकास कार्यों की सराहना की. इस अवसर पर पवन तुलसियान, राजकुमार शर्मा, प्रकाश गाड्यान, प्रणव गाड्यान, विमल कुमार रुंगटा, सुरेश चंद्र अग्रवाल, अमरनाथ राजपुरिया, पवन गाड्यान सहित कंप्यूटर शिक्षक कुणाल कुमार केसरी मौजूद थे.

   जन्माष्टमी पर रूप सज्जा प्रतियोगिता

स्कूल में जन्माष्टमी पर रूप सज्जा प्रतियोगिता भी आयोजित की गई. भारत माता पूजन एवं सरस्वती वंदना के साथ समारोह शुरू हुआ. स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये. बच्चों ने लड्डू गोपाल गीत छोटी छोटी गईया, नटखट नटखट कृष्ण कन्हैया, यशोमती मैया आदि भजनों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. स्पर्धा में विजेता बच्चों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया. धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य श्री वर्मा ने किया. यह भी पढ़ें: धनबाद">http://agatar.in/dhanbad-toys-for-14-year-olds-including-born-baby-at-kids-junction/">धनबाद

: किड्स जंक्शन में बोर्न बेबी सहित 14 साल के बच्चों के लिए भी खिलौने [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp