जन्माष्टमी पर रूप सज्जा प्रतियोगिता
स्कूल में जन्माष्टमी पर रूप सज्जा प्रतियोगिता भी आयोजित की गई. भारत माता पूजन एवं सरस्वती वंदना के साथ समारोह शुरू हुआ. स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये. बच्चों ने लड्डू गोपाल गीत छोटी छोटी गईया, नटखट नटखट कृष्ण कन्हैया, यशोमती मैया आदि भजनों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. स्पर्धा में विजेता बच्चों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया. धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य श्री वर्मा ने किया. यह भी पढ़ें: धनबाद">http://agatar.in/dhanbad-toys-for-14-year-olds-including-born-baby-at-kids-junction/">धनबाद: किड्स जंक्शन में बोर्न बेबी सहित 14 साल के बच्चों के लिए भी खिलौने [wpse_comments_template]

Leave a Comment