Dhanbad : झरिया थाना क्षेत्र के लोदना मोड़ पर मंगलवार को अरमान बस के कंडक्टर दिनेश पंडित की मौत हो गई .घटना उस समय घटी जब वह बस की स्टेपनी (टायर) बदल रहा था. इसी दौरान टायर गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. कंडक्टर गिरिडीह का रहने वाला था. घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई. आक्रोशित भीड़ ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया. लोगें ने बस मालिक और प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.
घटना की सूचना मिलते ही झरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है.समाचार लिखे जाने तक मौके पर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई थी.
Leave a Comment