Search

धनबाद : होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन का सम्मेलन 19 को

Dhanbad : होम गार्ड वेलफेयर एसोसिएशन जिला इकाई रांची के गृह रक्षक धनबाद कूच करेंगे. यह जानकारी झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव राजीव कुमार तिवारी ने दी. उन्होंने बताया कि झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से 19 दिसंबर को गांधी सेवा सदन धनबाद में राज्य स्तरीय बैठक तय है. बैठक में भारतीय जनता मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शांत प्रकाश जाटव भी उपस्थित रहेंगे. संघ के पदाधिकारी एवं गृह रक्षक लगभग सैकड़ों की संख्या में बैठकर में भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि होमगार्ड से संबंधित काले कानून का खात्मा एवं गृह रक्षक अधिनियम 1946 47 एवं - 1962-63, जिसमें गृह रक्षकों को स्वयंसेवक का दर्जा प्राप्त है, का संशोधन कर केंद्रीय अथवा राज्य कर्मचारी का दर्जा दिलाने एवं अन्य बातों पर विचार विमर्श के लिए बैठक का आयोजन किया गया है,ताकि कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित हो सके. उन्होंने जिले के तमाम गृह रक्षकों से बैठक में भाग लेने की अपील की है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp