Dhanbad : झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने जिला स्तर पर पॉलिटिकल अफेयर कमेटी (PAC) का गठन किया है. धनबाद नगर निगम व चिरकुंडा नगर परिषद चुनाव की तैयारियों को लेकर शनिवार को पीएसी की महत्वपूर्ण बैठक परिसदन सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने की. बैठक में आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा कर रणनीति तय की गई.
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मेयर व वार्ड पार्षद पद के इच्छुक कांग्रेस कार्यकर्ता तीन दिनों के भीतर लिखित आवेदन पार्टी कार्यालय में जमा करेंगे. आवेदन की अंतिम तिथि 20 जनवरी निर्धारित की गई है. जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी. योग्य, जनसमर्थन वाले व पार्टी के प्रति निष्ठावान कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी जाएगी. अगली बैठक में मेयर पद के लिए एक नाम पर सहमति बनाने का प्रयास किया जाएगा. सहमति नहीं बनने की स्थिति में आवेदन हाईकमान को भेजे जाएंगे.
उन्होंने स्पष्ट किया कि भले ही चुनाव पार्टी सिंबल पर नहीं हो रहा है, लेकिन कांग्रेस विचारधारा से जुड़े लोगों को समर्थित उम्मीदवार बनाया जाएगा. बैठक में पॉलिटिकल अफेयर कमिटी के सदस्य, नगर अध्यक्ष, मोर्चा संगठनों के प्रतिनिधि व वरिष्ठ कांग्रेस नेता उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment