Search

धनबाद : कांग्रेस ने मनाया बेरोजगार होली मिलन समारोह

Dhanbad : धनबाद के गांधी सेवा सदन में 16 मार्च को कांग्रेसियों ने बेरोजगार होली मिलन समारोह का आयोजन किया. देश मे बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए कार्यक्रम का नाम बेरोजगार होली मिलन समारोह दिया गया. समारोह में कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो, जिला अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्य्क्ष अभिजीत राज, कांग्रेस नेता मयूर शेखर झा सहित अनेक कांग्रेसी बेरोजगार युवा मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर हुई, जिसमें सभी ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी

  देश में बेरोजगारी तो समारोह का नाम भी वैसा

समारोह में जलेश्वर महतो ने मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि राज्य में गठबंधन की सरकार है, पूरे देश में नहीं और बेरोजगारी का मुद्दा पूरे देश का है. इसीलिए बेरोजगार होली मिलन समारोह मनाने की जरूरत पड़ी. कांग्रेस नेता मयूर शेखर झा ने कहा कि देश में सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है. इस समस्या से युवाओं का ध्यान भटकाने के लिए कभी सरकार जात पांत के नाम पर लड़ा रही है तो कभी हिन्दू मुस्लिम के नाम पर. इसीलिये भी इस कार्यक्रम का नाम बेरोजगार होली मिलन समारोह रखा गया, जहां युवा बेरोजगार एकजुट होकर होली मिलन समारोह में आये और अपनी एकता का परिचय देते हक की लड़ाई लड़े. उन्होंने कहा कि इस फगुवा का रंग थोड़ा चढ़ता, जब पांच राज्यों का चुनाव परिणाम कांग्रेस के हित में होता.

  देश में नफरत का माहौल ज्यादा चलनेवाला नहीं

उन्होंने कहा कि पांच राज्यों के चुनाव में ऐसे परिणाम की अपेक्षा नहीं थी. उन्होंने कहा कि देश में नफरत का माहौल बना हुआ है. हम देश का नया राजनीतिक हथकंडा अपनाने में फेल हुए हैं. उन्होंने कहा कि जिन मुद्दों को लेकर कांग्रेस लड़ाई लड़ रही थी, वह कभी न कभी साकार जरूर होगी. उन्होंने कहा कि नफरत का यह दौर ज्यादा दिन तक चलने वाला नहीं है और कांग्रेस भी कभी जन समस्या के मुद्दों से नहीं भटकेगी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-district-control-room-will-be-functional-round-the-clock-in-holi/">धनबाद

: होली में चौबीस घंटे कार्यरत रहेगा जिला नियंत्रण कक्ष [wpse_comments_template]     ">https://lagatar.in/dhanbad-district-control-room-will-be-functional-round-the-clock-in-holi/">

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp