Dhanbad: कर्नाटक में पार्टी की जीत पर लुबी सर्कुलर रोड स्थित पुराना कांग्रेस कार्यालय के समक्ष कांग्रेसियों जश्न मनाया. जमकर पटाखे फोड़े व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया. वक्ताओं ने भी जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भाजपा की नीतियों पर प्रहार किया. इस मौके पर झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह, प्रदेश सचिव वैभव सिन्हा, प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष अभिजीत राज, जिला अध्यक्ष संतोष सिंह, मुख्तार खान, शमशेर आलम, राम गोपाल भुवानिया आदि ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की व पार्टी की जीत पर खुशी जाहिर की.
धनबाद के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि कर्नाटक की जनता ने पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलाकर 2024 के पहले भाजपा सरकार को आईना दिखाने का काम किया है. राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर तक की भारत जोड़ो यात्रा से लोगों का विश्वास बढ़ा है. उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभा एवं 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी पूरे देश में जीत का परचम लहराएगी.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिला कर भाजपा को मुंहतोड़ जवाब दिया है. महंगाई, बेरोजगारी से जनता त्रस्त हो चुकी थी, जिसका जवाब भाजपाइयों को मिल चुका है. वर्ष 2024 में इसी तरह पूरे देश से भाजपाइयों का सफाया हो जाएगा. जनता उनके झूठ को अब भली भांति समझने लगी है.
झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने ट्वीट कर कर्नाटक में कांग्रेस को मिले प्रचंड बहुमत पर पार्टी के स्थानीय नेतृत्व एवं सभी कार्यकर्ताओं के संग राज्य की जनता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी (अधिवक्ता) प्रतिनिधि मनोज कुमार यादव ने कहा कि अन्याय एवं अहंकार के ख़िलाफ़ लड़ने वाले मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम कर्नाटक की धरती पर हनुमानजी से मिले थे. यह राज्य हमेशा से अन्याय एवं अहंकार के ख़िलाफ़ रहा है. कर्नाटक की जनता ने आज भाजपा के अहंकार को नकार दिया है और कांग्रेस को प्रचंड जीत दिलाने का काम किया है. जनता अब उनके जुमले में अब फंसने वाली नहीं है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुधांशु शेखर झा ने कहा कर्नाटक की जनता ने भाजपाइयों द्वारा फैलाये गए नफरत के बाजार में कांग्रेस के मोहब्बत की चुना है. मोदी-शाह के झूठ फरेब को करारा तमाचा जड़ा है. यह 2024 चुनाव का ट्रेलर है, सत्य कभी पराजित नहीं होता और सत्ता के मदांध का अंत होता ही है.
कर्नाटक ने सांप्रदायिक ताकतों को नकारा : रवीन्द्र वर्मा
कर्नाटक चुनाव का परिणाम कर्नाटक की आम जनता की जीत है. जनता ने भाजपा की धर्म और जात-पांत की गंदी राजनीति से ऊपर उठकर भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन दिया है और पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता सौंपी है. देश भाजपा के जुमलों, महंगाई व भ्रष्टाचार से त्राहिमाम कर रहा है. अन्य राज्यों एवं लोकसभा चुनाव में भी इसका असर दिखेगा.