Search

धनबाद : कांग्रेस ने नगर आयुक्त के खिलाफ सीएम से की शिकायत,  भ्रष्‍टाचार का आरोप

Dhanbad : धनबाद जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र वर्मा ने गुरुवार, 7 अप्रैल को झारखंड के मुख्‍यमंत्री  हेमंत सोरेन और जिले के प्रभारी मंत्री बन्‍ना गुप्‍ता से अलग अलग मुलाकात कर धनबाद के नगर आयुक्त सत्‍येंद्र कुमार की शिकायत की. नगर आयुक्‍त पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करने और नगर निगम में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. उन्‍होंने सीएम व मंत्री से ऐसे अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. वहीं, झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर से मिलकर नगर आयुक्‍त के खिलाफ ज्ञापन सौंपा. मंत्री बन्ना गुप्ता संबंधित अधिकारियों से फोन पर बात कर पूरे मामले की जानकारी ली. कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान के साथ समझौता नहीं किया जाएगा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भी उचित कार्रवाई का भरोसा दिया. जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र वर्मा ने कहा कि‍ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार बर्दास्त के लायक नहीं है. इस तरह के अधिकारियों को पद पर बने रहने का हक नहीं है. यदि नगर आयुक्‍त को अविलंब नहीं हटाया गया, तो कांग्रेस कार्यकर्ता नगर निगम कार्यालय के समक्ष धरना देंगे और निगम में हो रहे भ्रष्टाचार की पोल खोलेंगे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=284355&action=edit">यह

भी पढ़ें : निरसा: एग्यारकुंड बीडीओ ने की कार्रवाई तो बंटने लगा राशन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp