Dhanbad : कांग्रेस के धनबाद प्रभारी जयशंकर पाठक शुक्रवार 15 अप्रैल को धनबाद पहुंचे. सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. संगठन को मजबूत बनाने को लेकर जिले में चल रही तमाम गतिविधियों को लेकर उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. संगठन को जिला, प्रखंड और बूथ स्तर पर मजबूत बनाने पर जोर दिया. 18 अप्रैल को जिले में संवाद कार्यक्रम को लेकर भी पार्टी के वरीय पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श किया. संवाद पुस्तक का विमोचन भी किया गया. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में धनबाद का सदस्यता अभियान अव्वल रहा. जिला अध्यक्ष सहित पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने संवाद कार्यक्रम का महत्व बताया. संवाद के तहत पार्टी को मजबूत बनाने तथा जनहित के मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति पर विचार होगा. संगठन की चुनोतियों से निपटने के उपायों पर भी चर्चा होगी. संवाद बूथ स्तर तक होगा. सभी कार्यकर्ताओं की भागीदारी होगी. सबकी जबाबदेही भी तय की जाएगी. पूरे कार्यक्रम में पार्टी के वरीय पदाधिकारी शामिल रहेंगे. मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष ब्रजेन्द्र सिंह, रविंद्र वर्मा, वैभव सिन्हा, अभिजीत राज, सीता राणा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-eid-shopping-begins-the-market-is-buzzing/">धनबाद
: ईद की खरीदारी शुरू, गुलजार हो रहा बाजार [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/dhanbad-eid-shopping-begins-the-market-is-buzzing/">
धनबाद: जनहित के मुद्दों पर कांग्रेस का ‘संवाद’ 18 अप्रैल को

Leave a Comment