Baghmara : केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी 26 अगस्त को बाघमारा के चिटाही धाम स्थित रामराज मंदिर पहुचीं और पूजा-अर्चना कीं. इससे पहले भाजपा विधायक ढुल्लू महतो, उनकी पत्नी व समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद वह कुछ देर तक विधायक के आवास पर भी रुकीं और कार्यकर्ताओं का को संबोधित भी किया. मीडिया से बातचीत में राज्य में राजनीतिक हलचल पर कहा कि सरकार में शामिल कांग्रेस और झामुमो अपने विधायकों को संभाल नहीं पा रहे और आरोप भाजपा पर लगा रहे हैं. भाजपा ने निर्वाचन आयोग से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम खनन लीज की शिकायत की थी. इसके बाद इस मामले में फैसला लेना निर्वाचन आयोग का काम है. आयोग ने अपनी रिपोर्ट राज्यपाल को सौप दी है. बंद लिफाफे में क्या है, यह किसी को नहीं मालूम. सत्ता पक्ष के नेता अपनी कमजोरी छिपाने के लिए भाजपा पर झूठे आरोप लगा रहे हैं. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-rs-7698-will-be-spent-for-four-years-of-ug-studies-in-bbmku/">धनबाद
: बीबीएमकेयू में यूजी की चार साल की पढ़ाई में खर्चने होंगे 7698 रुपए [wpse_comments_template]
धनबाद : कांग्रेस-झामुमो अपने विधायकों को संभाल नहीं पाते, दोष भाजपा पर लगा रहे- अन्नपूर्णा

Leave a Comment