Search

धनबाद: कांग्रेस नेता रवीन्द्र वर्मा ने गोल्ड मेडलिस्ट तीरंदाज खुशी कुमारी को किया सम्मानित

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में हाल ही स्वर्ण पदक जीत कर लौटी खुशी कुमारी को जगह-जगह सम्मानित किया जा रहा है. कांड्रा निवासी पप्पू महतो की पुत्री खुशी कुमारी के स्वर्ण पदक जीतने पर कुशवाहा समाज ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा है कि खुशी ने समाज का नाम रोशन किया है. 29 मई रविवार को धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रवीन्द्र वर्मा ने खुशी कुमारी, पिता पप्पू महतो एवं कोच संतोष दास को शॉल ओढ़ा कर और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि खुशी ने राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर धनबाद ,झारखंड के साथ कुशवाहा समाज और देश को गौरवान्वित किया है. हम सब उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द एक अपग्रेड तीरंदाजी किट खुशी को उपलब्ध कराएंगे, ताकि वह और भी अच्छा प्रदर्शन कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर सके. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-if-you-do-not-get-enough-electricity-you-will-have-to-pay-the-bill-on-time/">धनबाद

: पर्याप्त बिजली मिले ना मिले, समय पर बिल चुकाना पड़ेगा [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp