Search

धनबाद : कांग्रेस नेता को फोन पर मिली जान से मारने धमकी, थाने में की लिखित शिकायत

Dhanbad : ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी के सदस्य संतोष कुमार सिंह को अज्ञात अपराधियों ने फोन पर जान से मारने की दी धमकी. कांग्रेस नेता ने मामले की लिखित शिकायत झरिया थाने में की है. इसे भी पढ़ें- खेल">https://lagatar.in/sports-department-of-energy-pratosh-kumar-became-the-gm-of-the-same-division-in-the-financial-mess/17237/">खेल

ऊर्जा विभाग काः वित्तीय गड़बड़ी में चार्जशीटेड प्रतोष कुमार बने उसी डिवीजन के GM 

8877523798 नम्बर से आया धमकी भरा फोन

मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता संतोष कुमार सिंह सोमवार को बीती रात झरिया स्थित अपने कार्यालय में थे. तभी अज्ञात अपराधियों ने संतोष कुमार सिंह के मोबाइल पर  8877523798 नम्बर से फोन आया. फोन के दूसरे तरफ अपराधी थे. जिन्होने संतोष कुमार को जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद कांग्रेस नेता ने मामले की लिखित शिकायत झरिया थाने में की. इसे भी पढ़ें-छह">https://lagatar.in/more-than-six-percent-of-patients-show-corona-effect-even-after-6-months/17217/">छह

फीसदी से अधिक मरीजों में 6 महीने बाद भी दिख रहा कोरोना का असर

कोयलांचल में अपराधी बेलगाम 

वही इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता संतोष कुमार ने बताया कि कोयलांचल में अपराधी बेलगाम हो गए है. आये दिन अपराधी कोयलांचल में हत्या ,रंगदारी ,चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है.  जब कि पुलिस हाथ पे हाथ धरे बैठी हुई है. संतोष कुमार ने बोला कि अब तो आलम यह है कि हम छोटे नेताओं को भी धमकियां मिल रही है. इसे भी पढ़ें-हंगर">https://lagatar.in/watch-a-live-video-of-a-fight-in-the-hunger-garden/17214/">हंगर

गार्डन में हुई मारपीट का लाइव वीडियो देखें

राजनीति छोड़ने की दी धमकी 

उन्होंने कहा कि सोमवार की रात झरिया स्थित कार्यालय में मोबाइल नम्बर 8877523798 से अज्ञात अपराधियो ने धमकी देते हुए कहा कि झरिया में राजनीति करना बंद कर दे. वरना तुम्हारी अर्थी झरिया बाजार में निकाल देंगे. जिसके बाद हमने मामले की जानकारी धनबाद एसएसपी सहित बोकारो प्रक्षेत्र डीआईजी और राज्य के डीजीपी को दी. सभी से अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई. इसे भी पढ़ें-नायकों">https://lagatar.in/competition-to-grab-the-heroes-and-bharatbodha-of-vivekananda/17200/">नायकों

को हड़पने की होड़ और विवेकानंद का भारतबोध
Follow us on WhatsApp