Dhanbad . कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि जिला कांग्रेस कमेटी जिले के सभी प्रखंडों, नगरों, वार्डों, पंचायतों में सदस्यता अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का काम करेगी . श्री सिंह 5 जनवरी को जिला कांग्रेस की बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि धनबाद जिला प्रदेश में लगातार दो बार सदस्य बनाने में आगे रहा है. इस बार भी धनबाद जिला आगे रहेगा . बैठक में सबसे ज्यादा सदस्य बनाने, सदस्यता अभियान को लेकर सभी प्रखंड-ं नगर में दो-दो पर्यवेक्षक बनाने का फैसला हुआ . 6 जनवरी के धरना - प्रदर्शन को स्थगित करने का भी निर्णय लिया गया. यह भी पढें : कोरोना">https://lagatar.in/dhanbad-now-the-police-will-be-strict-to-stop-the-speed-of-corona/">कोरोना
की रफ्तार रोकने के लिए अब पुलिस होगी सख्त [wpse_comments_template]
धनबाद कांग्रेस का धरना - प्रदर्शन स्थगित

Leave a Comment