Dhanbad: राज्य के विभिन्न जिलों में कांग्रेस का कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन जारी है. आज यह प्रदर्शन पुलिस लाइन में किया गया. निकाले गये पद यात्रा में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह ने कहा कि किसानों के सम्मान में पूरे राज्य में कांग्रेस पार्टी ने समर्थन दिया है. इस मामले पर धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से तीनों काले कानून को वापस करने के लिए और किसानों के साथ कंधे से कंधा मिला कर चलने के लिए पर्वेक्षक शहजाद अनवर की अध्यक्षता में धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी के सदस्य जमा हुए. उन्होंने कहा कि किसानों के समर्थन में कांग्रेस सड़क से सदन तक लड़ रही है. आज धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी हजारों की संख्या में सड़क पर उतर कर किसानों के समर्थन आंदोलन कर रही है. इस पद यात्रा के माध्यम से कांग्रेस यह मांग करती है कि इस काले कानून को केंद्र सरकार अविलंब वापस ले अन्यथा आंदोलन और उग्र होगा.
कृषि कानून वापस हो
शहजाद अनवर ने कहा कि गाजीपुर और सिंधु समेत कई बॉर्डरों पर किसान पिछले 80- 90 दिनों से लगातार आंदोलनरत हैं. लेकिन सरकार इस मामले में गंभीर नहीं है. इस काले कानून के खिलाफ कांग्रेस ने सड़क से सदन तक मामले को उठाने का काम किया है. देखें विडीयो-
कहा कि जब तक इस आंदोलन को अंजाम तक नहीं पहुंचाया जाता तब तक कांग्रेस किसानों के समर्थन में ये आंदोलन जारी रखेगी. कहा कि कांग्रेस हमेशा से यह चाहती है कि किसानों को एमएसपी मिले. दुर्भाग्य है कि बीजेपी जो कानून लायी है उसमें MSP की कोई प्रतिबद्धता नही है. इसे भी पढ़ें-
स्पेशल">https://lagatar.in/the-body-extracted-from-the-well-of-asi-of-special-branch-was-missing-for-9-days/26869/">स्पेशल ब्रांच के एएसआई का कुंए से निकाला गया शव, 9 दिनों से था लापता
Leave a Comment