Search

धनबादः नेशनल हेराल्ड पर कांग्रेस ने कहा- यह राजनीतिक प्रतिशोध

Dhanbad: नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर एक बार फिर बड़ा हमला बोला है. मंगलवार को धनबाद पहुंची कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉली शर्मा ने जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया. जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान केंद्र सरकार व भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि भाजपा जानबूझकर इस मामले को तूल दे रही है, ताकि देश के ज्वलंत मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाया जा सके. डॉली शर्मा ने साफ कहा कि भाजपा की सरकार ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) का दुरुपयोग कर रही है. राहुल गांधी और सोनिया गांधी को बार-बार तलब करना और पूछताछ करना एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है. यह केवल विपक्षी नेताओं को डराने और बदनाम करने का प्रयास है. उन्होंने कहा कि यह एक राजनीतिक साजिश है, जिसका कांग्रेस डटकर मुकाबला करेगी. भाजपा की नीयत देश को गुमराह करने और अपने असली मुद्दों से मुंह मोड़ने की है. स्वतंत्रता संग्राम के मूल्यों और विरासत को तोड़-मरोड़ कर पेश करना भाजपा की आदत बन चुकी है. कहा कि `यंग इंडिया` एक नॉट-फॉर-प्रॉफिट कंपनी है और इससे जुड़ी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड` की संपत्तियों पर किसी भी व्यक्ति का निजी अधिकार नहीं बनता. इस मामले में किसी तरह की हेराफेरी या मनी लॉन्ड्रिंग नहीं हुई है. उन्होंने दावा किया कि जब भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने खुद प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ बोलना शुरू किया, तब भाजपा सरकार ने बदले की भावना से इस केस को फिर से खुलवाया. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा केवल विपक्षी नेताओं को बदनाम करने के लिए जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करती है. लेकिन जब वही नेता भाजपा में शामिल हो जाते हैं तो उन पर से सारे आरोप एकाएक गायब हो जाते हैं. उन्होंने इसे दोहरे मापदंड का उदाहरण बताते हुए कहा कि यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक संकेत है. उन्होंने मीडिया से अपील करते हुए कहा कि नेशनल हेराल्ड अखबार स्वतंत्रता संग्राम के समय 1937 में शुरू किया गया था और इसका एक ऐतिहासिक महत्व है. उन्होंने चिंता जताई कि आजादी के नायकों को इतिहास से मिटाया जा रहा है और बच्चों की किताबों में `माफीवीरों` की गाथाएं पढ़ाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं. कांग्रेस पार्टी हर झूठ का मुंहतोड़ जवाब देगी और सत्य की विजय होगी. इसे भी पढ़ें - UPSC">https://lagatar.in/upsc-cse-2025-result-released-shakti-dubey-of-prayagraj-secured-air-1/">UPSC

CSE 2025 का रिजल्ट जारी, प्रयागराज की शक्ति दुबे ने AIR-1 किया हासिल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp