Dhanbad/Jharia : गुजरात की कोर्ट द्वारा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाए जाने पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर बरसे. धनबाद में 23 मार्च को जारी बयान कहा कि राहुल गांधी अन्याय और तानाशाही के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. इससे डरी केंद्र सरकार उन्हें सीबीआई, ईडी, आईटी के जरिए धमका रही थी. इससे भी मन नहीं भरा तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर जेल भेजने की साजिश रच रही है. लेकिन असत्य और सरकारी तंत्र के दबाव में न तो कांग्रेस और न ही राहुल गांधी झुकेंगे. ऊपरी अदालत उन्हें जरूर बरी करेगी.
झरिया में कांग्रेसियों ने फूंका पीएम मोदी व अमित शाह का पुतला
इधर, इस मुद्दे पर झरिया विधानसभा युवा कांग्रेस के महासचिव रवि सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने इंदिरा चौक, झरिया पर पीएम नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया. रवि सिंह ने कहा कि देश की जानता और कांग्रेस की आवाज को भाजपा दबा नहीं सकती. पार्टी सड़क पर उतरकर पीएम मोदी और उनके मित्रों का चेहरा बेनकाब करेगी. मौके पर झरिया नगर कांग्रेस अध्यक्ष रत्नेश यादव, सूरज शर्मा, रोशन यादव, ऋषभ सिंह, संदीप पासवान, सतीश मिश्रा, श्याम सागर साहू, सुमन मुखर्जी आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : धनबाद : जयराम महतो की गिरफ्तारी के खिलाफ ग्रामीणों ने फूंका सीएम का पुतला