Baghmara : स्थानीय कांग्रेस नेता विकास सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बीसीसीएल एरिया 05 में संचालित हिलटॉप आउटसोर्सिंग माइंस कंपनी का चक्का जाम कर दिया. भारी संख्या में महिला, पुरुष माइंस परिसर में घुस गए और वाहनों को रोक दिया.फिर माइंस परिसर में ही अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए. आंदोलनकारी कंपनी में स्थानीयता के आधार पर नियोजन की मांग कर रहे थे. कंपनी प्रबंधन ने कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो से मिलकर मांग पूरा करने के लिए एक हफ्ते का समय लिया था. समय बीत जाने के बावजूद मांगों पर कोई पहल नहीं की गई तोकांग्रेस समर्थकों ने आक्रोशित होकर आज कंपनी का चक्का जाम कर दिया. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-student-dies-due-to-beating-of-friends-in-dinobili-school-sindri/">धनबाद
: डिनोबिली स्कूल सिंदरी में दोस्तों की पिटाई से छात्र की मौत [wpse_comments_template]
धनबाद : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया आउटसोर्सिंग माइंस का चक्का जाम

Leave a Comment