धनबाद : होली मिलन समारोह में कांग्रेसियों ने बांटी साड़ी
Dhanbad : बरडुभी पंचायत के जटुडीह क्लब में 15 मार्च मंगलवार को होली मिलन समारोह में साड़ी वितरण का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें मुख्य अतिथि धनबाद के कांग्रेस नगर अध्यक्ष, झारखंड कांग्रेस प्रतिनिधि एवं प्रमंडलीय प्रवक्ता वैभव सिन्हा शामिल हुए .मौके पर मौजूद वैभव सिन्हा ने होली के शुभ अवसर पर बरडुबी की सैकड़ों स्थानीय महिलाओं के बीच साड़ियों का वितरण किया तथा क्षेत्र वासियों को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं दी. [wpse_comments_template]

Leave a Comment