Search

धनबाद : अजय दुबे को धनबाद लोकसभा संयोजक बनाये जाने पर निरसा के कांग्रेसियों में खुशी

नेताओं ने एक स्वर में कहा, आलाकमान के फ़ैसले से धनबाद में बढ़ेगा पार्टी का जनाधार
Nirsa : अजय कुमार दुबे को धनबाद लोकसभा संयोजक और मंत्री बन्ना गुप्ता व पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो को प्रभारी बनाये जाने पर निरसा के कांग्रेसियों ने खुशी ज़ाहिर की है. निरसा के कांग्रेस नेताओं ने आलाकमान के फ़ैसले का स्वागत करते हुए अजय दुबे, बन्ना गुप्ता व जलेश्वर महतो को बधाई व शुभकामनाएं दी है. नेताओं ने कहा कि संयोजक व प्रकभारी के नमोनयन से धनबाद में पार्टी का जनाधार निश्चित रूप से बढ़ेगा. बधाई देने वालों में जिला उपाध्यक्ष सह निरसा विधानसभा प्रभारी वकील बाउरी, जिला महासचिव डॉ.संतोष कुमार राय, जिला सचिव बबलू दास, जिला सचिव कपिल देव प्रसाद, जिला सचिव नकुल मोदी, जिला सचिव रेखा साव, जिला सचिव सुदाम भंडारी, निरसा प्रखंड अध्यक्ष अल्पसंख्यक अयाज अंसारी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राम वृक्ष यादव, धर्म महतो, शंकर कोईरी सहित दर्जनों नेता व कार्यकर्ता शामिल हैं. यह">https://lagatar.in/dhanbad-bcku-is-committed-to-solving-every-problem-of-workers-arup-chatterjee/">यह

भी पढ़ें : धनबाद : मजदूरों की हर समस्या के समाधान के लिए बीसीकेयू कटिबद्ध : अरूप चटर्जी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp