Search

धनबाद : ओबीसी को 27% आरक्षण की मांग को लेकर कांग्रेस का आंदोलन तेज

तैयारी को लेकर धनबाद सर्किट हाउस में हुई बैठक

Dhanbad : धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी के ओबीसी विभाग की ओर से आगामी 25 जुलाई को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होने वाले भागीदारी न्याय सम्मेलन एवं 2 अगस्त को रांची राजभवन के समक्ष धरना-प्रदर्शन की सफलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को सर्किट हाउस (परिषदन) धनबाद में की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला ओबीसी विभाग के अध्यक्ष आसिफ रजा ने की.

 

बैठक में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, प्रदेश महासचिव मदन महतो, प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम, और अन्य वरिष्ठ ओबीसी नेता उपस्थित थे. बैठक का संचालन प्रदेश डेलिगेट मनोज यादव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन जहीर अंसारी ने प्रस्तुत किया.

इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने कहा कि जिसकी जितनी आबादी, उसकी उतनी भागीदारी. इसी मूल भावना के तहत ओबीसी को 27% आरक्षण दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी देशभर में आंदोलनरत है. उन्होंने ओबीसी समाज के सभी नेताओं से अपील की कि वे दिल्ली और रांची में होने वाले दोनों कार्यक्रमों में भारी संख्या में शामिल होकर इसे ऐतिहासिक बनाएं. उन्होंने कहा कि झारखंड में ओबीसी की कई जातियां हैं जिन्हें संगठित कर कांग्रेस पार्टी मजबूती से आगे बढ़ रही है.

 

प्रदेश महासचिव मदन महतो ने कहा की झारखंड में ओबीसी को 27 परसेंट आरक्षण देने में केंद्र सरकार हठधर्मिता निभा रही है आरक्षण नहीं मिलने के कारण ओबीसी के लोग सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े हुए हैं केंद्र सरकार को इस पर्चसित संज्ञान लेते हुए झारखंड में ओबीसी के 27% आरक्षण देने संबंधित निर्णय को अविलंब लेनी चाहिए अन्यथा कांग्रेस पार्टी जोरदार आंदोलन करेगी.

 

वहीं प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम ने केंद्र सरकार पर ओबीसी के अधिकार छीनने का आरोप लगाते हुए कहा कि 27% आरक्षण न देने से सामाजिक न्याय की भावना को ठेस पहुची है. उन्होंने केंद्र सरकार पर ओबीसी के साथ साजिशन उपेक्षा करने का भी आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा भेजे गए 27% आरक्षण के प्रस्ताव पर केंद्र अब तक चुप है जो दुर्भाग्यपूर्ण है.यदि शीघ्र आरक्षण लागू नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी सशक्त आंदोलन करेगी.

 

धनबाद जिला ओबीसी विभाग के अध्यक्ष आसिफ रजा ने कहा कि जब तक झारखंड में ओबीसी को 27% आरक्षण नहीं मिल जाता तब तक विभाग का आंदोलन और संघर्ष लगातार जारी रहेगा. बैठक में ओबीसी समाज के सैकड़ों नेता उपस्थित थे जिन्होंने एक स्वर में आगामी आंदोलनों को सफल बनाने का संकल्प लिया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp