Dhanbad : मनरेगा का नाम बदलने के खिलाफ धनबाद जिला कांग्रेस ने सोमवार को झरिया प्रखंड के चासनाला व सुदामडीह न्यू माइंस में जनचौपाल का आयोजन किया. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि मनरेगा केवल एक योजना नहीं, बल्कि करोड़ों गरीब व मजदूर परिवारों की आजीविका का मजबूत सहारा है. इसका नाम बदलना व स्वरूप से छेड़छाड़ करना जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है. उन्होंने केंद्र सरकार पर जनकल्याणकारी योजनाओं की पहचान खत्म करने का आरोप लगाया. कहा कि कांग्रेस गरीब, किसान व मजदूर के अधिकारों की लड़ाई सड़क से संसद तक लड़ती रहेगी.
प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष भगवान दास ने कहा कि झरिया प्रखंड के गांवों की समस्याओं का समाधान जिला प्रशासन और राज्य सरकार के सहयोग से कराया जाएगा. कार्यक्रम में ग्रामीणों ने एक स्वर से मनरेगा का नाम यथावत रखने की मांग की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोगों को मनरेगा से जुड़े अधिकारों और लाभों की जानकारी दी.जनचौपाल में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment