Search

धनबाद : अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस का सत्‍याग्रह 27 जून को

Dhanbad : सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस राज्‍य के हर विधानसभा क्षेत्र में 27 जून को सत्‍याग्रह करेगी. धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-to-protest-against-the-water-crisis-in-bhuli-sit-on-the-water-tank/">(Dhanbad)

जिला कांग्रेस के अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने रविवार को जारी बयान में कहा कि‍ पार्टी कार्यकर्ता जिले सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक शांतिपूर्ण सत्याग्रह कार्यक्रम आयोजित करेगी. कार्यकर्ता जगह-जगह धरना-प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती की लंबे समय से चली आ रही परंपरा और लोकाचार को नष्ट करने से उनका मनोबल कम होगा. इसका पूरे देश में व्यापक विरोध हो रहा है. युवा आक्रोश में हैं. केंद्र सरकार ने बिना व्यापक परामर्श के इस गलत नीति को जिस तरह से थोपा है, उससे सेना में जाने का सपना देख रहे देश के युवाओं में नाराजगी है. मोदी सरकार ने इस तरह की योजना लाकर युवाओं को छलने का काम कि‍या है. कांग्रेस राष्ट्र और युवाओं के हितों की रक्षा के लिए पहले दिन से ही इस योजना का विरोध कर रही है. कांग्रेस नेताओं ने योजना के विरोध में 20 जून को दिल्ली के जंतर मंतर सहित सभी और राज्यों में धरना-प्रदर्शन कि‍या. कांग्रेसी सांसदों ने संसद भवन तक शांतिपूर्ण मार्च निकाला और वरिष्ठ नेताओं ने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर पार्टी की भावना से अवगत कराया. इस विवादास्पद योजना को वापस लेने के लिए सरकार पर दबाव बनाने का अनुरोध किया.

सभी विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए प्रभारी

उन्होंने कहा कि 27 जून के सत्याग्रह कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस ने विधानसभा वार प्रभारी की नियुक्ति‍ की है. धनबाद विधानसभा में पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक, झरिया में विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, बाघमारा में पूर्व मंत्री सह पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो, निरसा में अजय दुबे, टुंडी में मदन महतो और सिंदरी विधानसभा में अशोक सिंह को प्रभारी बनाकर जिम्‍मेदारी सौंपी गई है. उन्‍होंने कांग्रेस जनों से अधिक से अधिक संख्‍या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-youth-shot-at-gondudih-colliery-on-demand-of-extortion/">धनबाद

: गोंदूडीह कोलियरी में रंगदारी की मांग पर युवक को मारी गोली [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp