Govindpur (Dhanbad) : गोविंदपुर की जियलगढा पंचायत के लालबंगला, झारखंड कॉलोनी स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर की प्राण–प्रतिष्ठा गुरुवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुई. इससे पहले गाजा-बाजा के साथ भव्य कलशयात्रा निकाली गई. पूरी कॉलोनी का भ्रमण करने के बाद कलशयात्रा मंदिर पहुंची. मंडप प्रवेश के बाद मंदिर में प्राण–प्रतिष्ठा अनुष्ठान हुए. मुख्य यजमान शुभम कुमार व किरण देवी ने पूजन-अनुष्ठान किए. आरती, हवन के बाद भंडारा में पूरी कॉलोनी के लोगों ने भाग लिया.
आयोजन को सफल बनाने में राजू गोप, रीता देवी, शंकर तुरी, राजकिशोर गोप, मदन राय, अर्जुन कुमार, गणेश राय, छोटू कुमार आदि का अहम योगदान रहा.
यह भी पढ़ें : मदुरई की पवित्र थिरुपरनकुन्द्रम पहाड़ी पर IUML सांसद ने मांसाहारी भोजन किया, अन्नामलाई बरसे